Thursday, July 31, 2014

दीदार

आ, बैठ तू मेरे दामन में ,
दो आँसू गिरा,

तेरे ग़म का खुछ यूँ ,
दीदार मैं कर लूँ |

Friday, January 03, 2014

मैं वक़्त हूँ

मैं वक़्त हूँ

समंदर कि लहरों पर
बनते, बिगड़ते और
फिर से बनते बुलबुले सा,
मैं वक़्त हूँ

हृदय में उठती
आशाओं, निराशाओं,
उमंगों भावनाओ का
समग्र सार,
मैं वक़्त हूँ

रिश्तों में पड़ती दरारों
को बनाता, मिटाता,
तन्हाई में तुम्हारा साथ देता
मैं वक़्त हूँ

तुम्हारी साँसों के शोर से
संगीत कि धुनें बनाता,
धड़कनों कि ताल रचता,
मैं वक़्त हूँ

कभी बारिश कि रिम-झिम,
तो कभी आंसुओं कि टिप-टिप सा,
दिलों को हंसाता रुलाता,
मैं वक़्त हूँ

पायल तू ना छनक

ऐ पायल ज़रा धीरे छनक
ऐ पायल ज़रा धीरे छनक
दिल को यूँ ही बेक़रार रहने दे ॥

उनके आने कि खुश्बू
हवा में यूँ घुली सी है,
इस आलम का यही ख़ुमार रहने दे ॥

उसके कदमो कि आहट
धड़कन बन कर गूज़ रही है,
इन धड़कनों के शोर को
यूँ ही बरकरार रहने दे ॥

प्यासी नदी सागर से मिलने को है
नदी कि उठती बैठती तरंगों का
यूँ ही मल्हार रहने दे ॥

दिया अभी बुझा नहीं है
दिए कि उन आखिरी बूदों में
मेरा ऐतबार रहने दे ॥

पिया मिलन कि आस में
मन कि एक करुण पुकार है
ये पुकार रहने दे ॥

ऐ पायल ज़र तू धीरे छनक
मेरे दिल को यूँ ही बेक़रार रहने दे ॥