मैं वक़्त हूँ
समंदर कि लहरों पर
बनते, बिगड़ते और
फिर से बनते बुलबुले सा,
मैं वक़्त हूँ
हृदय में उठती
आशाओं, निराशाओं,
उमंगों भावनाओ का
समग्र सार,
मैं वक़्त हूँ
रिश्तों में पड़ती दरारों
को बनाता, मिटाता,
तन्हाई में तुम्हारा साथ देता
मैं वक़्त हूँ
तुम्हारी साँसों के शोर से
संगीत कि धुनें बनाता,
धड़कनों कि ताल रचता,
मैं वक़्त हूँ
कभी बारिश कि रिम-झिम,
तो कभी आंसुओं कि टिप-टिप सा,
दिलों को हंसाता रुलाता,
मैं वक़्त हूँ
समंदर कि लहरों पर
बनते, बिगड़ते और
फिर से बनते बुलबुले सा,
मैं वक़्त हूँ
हृदय में उठती
आशाओं, निराशाओं,
उमंगों भावनाओ का
समग्र सार,
मैं वक़्त हूँ
रिश्तों में पड़ती दरारों
को बनाता, मिटाता,
तन्हाई में तुम्हारा साथ देता
मैं वक़्त हूँ
तुम्हारी साँसों के शोर से
संगीत कि धुनें बनाता,
धड़कनों कि ताल रचता,
मैं वक़्त हूँ
कभी बारिश कि रिम-झिम,
तो कभी आंसुओं कि टिप-टिप सा,
दिलों को हंसाता रुलाता,
मैं वक़्त हूँ
No comments:
Post a Comment